India-Canada Row: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कनाडा ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि उनके देश में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य व्यक्ति हैं। एक कनाडाई अधिकारी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। भारत ने कनाडा के पिछले आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।