OpenAI Chief Scientist Resigns: ओपनएआई के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर (Ilya Sutskever) दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी को छोड़ दिया। उनकी जगह रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी (Jakub Pachocki) लेंगे। इल्या इस कंपनी की फाउंटिंग टीम के हिस्सा थे। इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन (Sam Altman) की कुछ दिनों की विदाई में भी उनकी अहम भूमिका थी। अब इल्या खुद कंपनी से बाहर हो रहे हैं। अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि करीब दस साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद उन्होंने ओपनएआई को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की प्रगति किसी चमत्कार से कम नहीं है। कंपनी के नए चीफ साइंटिस्ट जैकब ओपनएआई से वर्ष 2017 से जुड़े हैं।