Get App

Pakistan Blast: पाकिस्तान में मिलिट्री बेस पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ाया, 9 लोगों की मौत, 25 घायल

Pakistan Suicide bomb blast: पुलिस अधिकारी जाहिद खान ने कहा कि दो विस्फोटों के बाद हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया। काफी समय तक गोलीबारी जारी रही। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोगों में चार बच्चे शामिल हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बन्नू छावनी की दीवार के पास विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 10:37 PM
Pakistan Blast: पाकिस्तान में मिलिट्री बेस पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ाया, 9 लोगों की मौत, 25 घायल
Pakistan Suicide bomb blast: पाकिस्तानी सेना ने तुरंत किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की (फाइल फोटो)

Pakistan Suicide bomb blast: पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम हिस्से में मंगलवार (4 मार्च) को एक मिलिट्री बेस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बन्नू छावनी की दीवार के पास दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक, दीवार टूट जाने के बाद पांच-छह आतंकवादियों ने छावनी में घुसने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मार गिराया गया।

न्यूज 18 के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने तुरंत किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की। लेकिन बन्नू जिला अस्पताल ने कहा कि कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। हाफिज गुल बहादुर से संबद्ध जैश-अल फुरसान ने एक बयान में बन्नू में हुए हमले की जिम्मेदारी ली। साथ ही कहा कि विस्फोटकों से भरे दो वाहनों में विस्फोट किया गया। पुलिस ने कहा कि इलाके में सुरक्षाबलों का अभियान अब भी जारी है।

पुलिस अधिकारी जाहिद खान ने कहा कि दो विस्फोटों के बाद हर तरफ धुंआ फैल गया। दोनों तरफ से काफी समय तक गोलीबारी जारी रही। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोगों में चार बच्चे शामिल हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने विशाल सैन्य क्षेत्र की दीवार के पास खुद को उड़ा लिया।

सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "दीवार में सेंध लगाने के बाद पांच से छह और हमलावरों ने छावनी में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मार गिराया गया। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।" विस्फोट सूर्यास्त के बाद हुए। उस वक्त लोग मुस्लिम पवित्र महीने रमजान के दौरान अपना उपवास तोड़ रहे होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें