Pakistan Suicide bomb blast: पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम हिस्से में मंगलवार (4 मार्च) को एक मिलिट्री बेस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बन्नू छावनी की दीवार के पास दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक, दीवार टूट जाने के बाद पांच-छह आतंकवादियों ने छावनी में घुसने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मार गिराया गया।