US Job Data: अमेरिका में नई नौकरियों की रफ्तार उम्मीद से अधिक सुस्त पड़ी है। हालांकि बेरोजगारी दर में भी गिरावट आई है। अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) ने आज शुक्रवार 7 फरवरी को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक नॉन-फार्म पेरोल्स (Nonfarm Payrolls) पिछले महीने जनवरी में 1.43 लाख बढ़ा जबकि डाऊ जोन्स ने इसमें 1.69 लाख की बढ़ोतरी के आसार जताए थे। वहीं बेरोजगारी दर फिसलकर 4 फीसदी तक आ गई है। बेरोजगारी दर (अनएंप्लॉयमेंट रेट) लेबर फोर्स का वह फीसदी हिस्सा है जिसके पास काम नहीं है जोकि इकनॉमिक कंडीशंस के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।