Get App

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के तहत कितनी मिलेगी सैलरी? सरकार बजट में कर सकती है ऐलान

8th Pay Commission: केंद्रीय मंत्रिमंडल के 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशखबरी की लहर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.08 के बीच रह सकता है। इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 108% तक की बढ़ोतरी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 6:35 PM
8th Pay Commission:  8वें वेतन आयोग के तहत कितनी मिलेगी सैलरी? सरकार बजट में कर सकती है ऐलान
Budget 2025: बजट में सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन और सैलरी स्ट्रक्चर को लेकर कुछ हिंट दे सकती है।

8th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है और इसके बाद से ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशखबरी की लहर है। 8वें वेतन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद लाखों सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा। सरकारी कर्मचारियों को यहां तक उम्मीद है कि उनकी सैलरी में 108% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से सैलरी स्ट्रक्चर, महंगाई भत्ता (DA) और फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि सरकार बजट में 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर सकती है।

सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का किया ऐलान

जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन को मंजूरी दी थी। इस आयोग का मकसद सरकारी कर्मचारियों की लाइफ क्वालिटी में सुधार लाना और सैलरी मानकों के अनुसार तय करना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16 जनवरी को घोषणा की थी कि 8वां वेतन आयोग सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए गठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक सात वेतन आयोग बने हैं, जिनमें से आखिरी यानी 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। 2026 में इसका पीरियड खत्म हो रहा है। अब साल 2025 में नई सिफारिशें तैयार करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

फिटमेंट फैक्टर और सैलरी में होगी बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें