Get App

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स दे रहे हैं भारी ऑफर! एक्सचेंज ऑफर से लेकर मेकिंग चार्ज पर छूट

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को देखते हुए देशभर के ज्वेलरी रिटेलर्स ने आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। भले ही सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हों, लेकिन ज्वेलर्स को उम्मीद है कि ग्राहक इस शुभ मौके पर खरीदारी जरूर करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 5:53 PM
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स दे रहे हैं भारी ऑफर! एक्सचेंज ऑफर से लेकर मेकिंग चार्ज पर छूट
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पूरे देश में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को देखते हुए देशभर के ज्वेलरी रिटेलर्स ने आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। भले ही सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हों, लेकिन ज्वेलर्स को उम्मीद है कि ग्राहक इस शुभ मौके पर खरीदारी जरूर करेंगे।

छूट, गोल्ड कॉइन और एक्सचेंज ऑफर

Kalyan Jewellers ने सभी केटेगरी में मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट की घोषणा की है। कंपनी का एक्सचेंज ऑफर भी खासा फेमस हो रहा है, जिसमें ग्राहक पुराने सोने को जांच कराकर नए डिजाइन में बदल सकते हैं। कंपनी का एडवांस परचेज स्कीम भी ग्राहकों को कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद कर रहा है।

Zen Diamond के मैनेजिंग डायरेक्टर नील सोनावाला के मुताबिक 50,000 रुपये से अधिक की खरीद पर 1 ग्राम 24 कैरेट का गोल्ड कॉइन मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है और ऑनलाइन ज्वेलरी सेल में 30-50% की बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें