Get App

Yes Bank ने सेविंग्स अकाउंट के मंथली बैलेंस और उसके चार्ज में किया बदलाव, 1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

यस बैंक ने बताया कि उसके SA प्रो प्लस/ यस रिस्पेक्ट SA (सीनियर सिटीजन के लिए)/ यस एसेंस SA (महिलाओं के लिए) के औसत मंथली बैलेंस (AMB) 25,000 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 5:19 PM
Yes Bank ने सेविंग्स अकाउंट के मंथली बैलेंस और उसके चार्ज में किया बदलाव, 1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें
यस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के चार्ज को लेकर शेड्यूल में बदलाव किया

प्राइवेट सेक्टर के बैंक, यस बैंक (Yes Bank) ने अपने सेविंग्स अकाउंट (SA) से जुड़े कुछ चार्जेज में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 सिंतबर 2022 से लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि यस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के चार्ज को लेकर क्या शेड्यूल जारी किया है।

यस बैंक ने बताया कि उसके SA प्रो प्लस/ यस रिस्पेक्ट SA (सीनियर सिटीजन के लिए)/ यस एसेंस SA (महिलाओं के लिए) के औसत मंथली बैलेंस (AMB) 25,000 रुपये है। वहीं सेंविंग्स अकाउट प्रो के खाताधारकों को अपने अकाउंट में मंथली औसत बैलेंस 10,000 रुपये रखने की जरूरत होगी। SA वैल्यू/ किसान SA के लिए यह औसत मंथली बैलेंस 5,000 रुपये है। वहीं माय फर्स्ट सेविंग अकाउंट (माइनर्स के लिए) यह औसत मंथली बैलेंस 2,500 रुपये होगा।

बैंक ने बताया कि औसत मंथली बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर ग्राहकों के खाते से शुल्क वसूला जाएगा। अगर औसत मंथली बैलेंस जरूरी राशि से कम है लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा है, तो बैलेंस राशि का 5% शुल्क लिया जाएगा। हालांकि अगर जरूरी राशि 50 फीसदी से कम है तो यह शुल्क बैलेंस राशि का 10 फीसदी होगा। SA वैल्यू अकाउंट के लिए शुल्क बैलेंस राशि का 5 फीसदी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें