प्राइवेट सेक्टर के बैंक, यस बैंक (Yes Bank) ने अपने सेविंग्स अकाउंट (SA) से जुड़े कुछ चार्जेज में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 सिंतबर 2022 से लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि यस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के चार्ज को लेकर क्या शेड्यूल जारी किया है।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक, यस बैंक (Yes Bank) ने अपने सेविंग्स अकाउंट (SA) से जुड़े कुछ चार्जेज में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 सिंतबर 2022 से लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि यस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के चार्ज को लेकर क्या शेड्यूल जारी किया है।
यस बैंक ने बताया कि उसके SA प्रो प्लस/ यस रिस्पेक्ट SA (सीनियर सिटीजन के लिए)/ यस एसेंस SA (महिलाओं के लिए) के औसत मंथली बैलेंस (AMB) 25,000 रुपये है। वहीं सेंविंग्स अकाउट प्रो के खाताधारकों को अपने अकाउंट में मंथली औसत बैलेंस 10,000 रुपये रखने की जरूरत होगी। SA वैल्यू/ किसान SA के लिए यह औसत मंथली बैलेंस 5,000 रुपये है। वहीं माय फर्स्ट सेविंग अकाउंट (माइनर्स के लिए) यह औसत मंथली बैलेंस 2,500 रुपये होगा।
बैंक ने बताया कि औसत मंथली बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर ग्राहकों के खाते से शुल्क वसूला जाएगा। अगर औसत मंथली बैलेंस जरूरी राशि से कम है लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा है, तो बैलेंस राशि का 5% शुल्क लिया जाएगा। हालांकि अगर जरूरी राशि 50 फीसदी से कम है तो यह शुल्क बैलेंस राशि का 10 फीसदी होगा। SA वैल्यू अकाउंट के लिए शुल्क बैलेंस राशि का 5 फीसदी होगा।
यस बैंक ने यह भी बताया कि SA प्रो प्लस/ यस रिस्पेक्ट SA (सीनियर सिटीजन के लिए)/ यस एसेंस SA (महिलाओं के लिए) के औसत मंथली बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर अधिकतम 650 रुपये तक शुल्क वसूला जा सकता है। सेंविंग्स अकाउट प्रो के लिए अधिकतम चार्ज 500 रुपये होगा। जबकि SA वैल्यू/ किसान SA के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपये होगी। माय फर्स्ट सेविंग अकाउंट के लिए भी अधिकतम राशि 250 होगी।
इस बीच यस बैंक के शेयर मंगलवार को NSE पर 1.54 फीसदी बढ़कर 16.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 7.87% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 52.31 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।