Get App

जियो के बाद Bharti Airtel ने भी महंगे किए मोबाइल प्लान, 3 जुलाई से 21% तक बढ़ जाएंगी कीमतें

Bharti Airtel Tariff Hike: डेली 'डेटा प्लान' कैटेगरी में, 479 रुपये वाले प्लान के लिए कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है। भारती एयरटेल का कहना है कि भारत में टेलिकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल टेलिकॉम सर्विस का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2024 पर 1:39 PM
जियो के बाद Bharti Airtel ने भी महंगे किए मोबाइल प्लान, 3 जुलाई से 21% तक बढ़ जाएंगी कीमतें
एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Airtel Mobile Tariff Hike: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 27 जून को मोबाइल टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। अब 28 जून को भारती एयरटेल ने भी मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सर्विसेज की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। भारती एयरटेल के मुताबिक, 'हमने यह सुनिश्चित किया है कि कम बजट वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत में बहुत मामूली वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।''

भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में टेलिकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल टेलिकॉम सर्विस का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

किस तरह के प्लान पर कितनी बढ़ोतरी

Airtel ने अपने अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 3 जुलाई से 179 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान की कीमत 509 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत 1,999 रुपये हो जाएगी। डेली 'डेटा प्लान' कैटेगरी में, 479 रुपये वाले प्लान के लिए कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है। 265 वाले प्लान की कीमत 299 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है। डेली डेटा एड ऑन प्लान्स की कीमत 3 जुलाई से 22 रुपये से शुरू होगी, जो अभी 19 रुपये से शुरू होती है। पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें अब 449 रुपये से लेकर 1199 रुपये तक होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें