Airtel Mobile Tariff Hike: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 27 जून को मोबाइल टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। अब 28 जून को भारती एयरटेल ने भी मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सर्विसेज की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। भारती एयरटेल के मुताबिक, 'हमने यह सुनिश्चित किया है कि कम बजट वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत में बहुत मामूली वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।''
