EU की साल के अंत तक 90 फीसदी रूसी तेल पर बैन की खबरों से कच्चे तेल में उछाल जारी है। ब्रेंट 123 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है। वहीं 1 जून से देश में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। एग्री की बात करें तो जहां एक तरफ सरकार की गेहूं की खरीद लगातार गिर रही है वहीं दूसरी तरफ कई देश भारत को गेहूं सप्लाई का ऑर्डर दे रहे हैं।