Get App

Aadhaar Card: अब तक आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हो चुका है इस्तेमाल, जानिए बेहद आसान ट्रिक

Aadhaar Card: आधार कार्ड का उपयोग पैसे के लेनदेन के लिए किया जा सकता है और हर एक भारतीय का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2022 पर 6:10 PM
Aadhaar Card: अब तक आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हो चुका है इस्तेमाल, जानिए बेहद आसान ट्रिक
आधार कार्ड की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री करें चेक

Aadhaar Card: आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह जरूरी आइडेंटिटी प्रूफ में से एक है। आधार कार्ड सभी सरकारी कामों के लिए और स्कीम्स का बेनिफिट लेने के लिए सबसे जरूरी है। आधार नंबर लगभग हर जगह पूछा जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानी UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड में नागरिकों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल दर्ज होती है।

आधार कार्ड का उपयोग पैसे के लेनदेन (Money Transactions) के लिए भी किया जा सकता है। हर एक भारतीय का बैंक अकाउंट (Indian Bank Account) से आधार कार्ड लिंक रहता है। यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है।

इन दिनों ऑनलाइन घोटाले काफी बढ़ गए हैं। पैन कार्ड के साथ-सथ आधार के जरिए ट्रांजेक्शन किए जाने लगे हैं। ऐसे में आधार कार्ड का किसी गलत हाथ पर लग जाना हमारे लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन घोटाले के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड या उसके नंबर का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो इस आसान तरीके से चेक कर सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट के जरिए आप अपने आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कहां-कहां आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें आपके आधार कार्ड के इस्तेमाल की पूरी हिस्ट्री मिल जाएगी।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में बदलना है मोबाइल नंबर, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन

जानिए कैसे करें पता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें