आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक सरकारी काम में आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक की केवाईसी में भी आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या अगर उनके आधार कार्ड का नंबर किसी को पता चल गया तो उनका अकाउंट हैक किया जा सकता है या नहीं? आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।