अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए फिर से एक नया बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें प्रोडक्ट की डिमांड हर वर्ग के लोगों में बनी हुई है। गांव हो या शहर इस प्रोडक्ट की जबरदस्त डिमांड रहती है। हम बात कर रहे हैं साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन की मैन्युफैक्चरिंग (soap manufacturing) यूनिट के बारे में। इस बिजनेस में मशीन की मदद से साबुन बनाए जाते हैं। उन्हें बाजार तक पहुंचाया जाता है। हालांकि कई लोग हैंड मेड साबुन बनाकर भी बाजार में बेचते हैं। अच्छी बात ये है कि छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।