New Indian Railways Rule: अभी तक ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन स्टार्ट होने के चार घटें पहले बनता है। ट्रेन टिकट कंफर्म हुई या नहीं, ये चार घंटे पहले पता चलता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब ट्रेन रिजर्वेशन चार्ज 24 घंटे पहले बनेगा। अगर आपने ट्रेन का वेटिंग टिकट बुक किया है और आखिरी वक्त तक यह सोचते रहते हैं कि कन्फर्म होगा या नहीं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे एक नए नियम की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा। यह बदलाव लागू हुआ तो यात्रियों को एक दिन पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।