PM Kisan Yojana: जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के जरिए शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवों में इसका फायदा पहुंचाया जाता है। ऐसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के जरिए किसानों को किश्तों में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इस योजना में कई बदलाव भी किए गए। जिसमें किसानों को स्टेटस देखने में भी बदलाव हुआ है।