भारत में टमाटर की खेती बड़े स्तर पर होती है। कई किसान टमाटर की खेती कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत लगभग सभी राज्यों में टमाटर की खेती की जाती है। लेकिन महाराष्ट्र का सतारा एक ऐसा जिला है, जहां टमाटर की बंपर पैदावार होती है। सतारा जिले के ताड़वाले गांव की करीब 90 फीसदी आबादी टमाटर की खेती करती है। यह गांव साल भर में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के टमाटर बेच देते हैं। मौजूदा समय में ताड़वाले गांव के किसान सामूहिक रूप से मुंबई, पुणे के बाजार समिति में थोक विक्रेताओं से बात करके अपनी कीमतें तय करते हैं।