Get App

UP Electricity Rates: दिन और रात में कितनी बिजली किया इस्तेमाल? योगी सरकार ऐसे लगाएगी हिसाब, लगेगा बिजली का झटका

UP Electricity Rates Hike: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आम आदमी को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम बढ़ सकती है। इसमें 20 फीसदी बढ़ने के आसार हैं। वहीं सरकार अब TOD टैरिफ लागू किया जा सकता है। इसी के तहत बिजली बिल आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 10:59 AM
UP Electricity Rates: दिन और रात में कितनी बिजली किया इस्तेमाल? योगी सरकार ऐसे लगाएगी हिसाब, लगेगा बिजली का झटका
UP Electricity Rates Hike: उत्तर प्रदेश में रात और दिन में बिजली की अलग-अलग दरें लागू होंगी।

आज कल बिजली के बिल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी में है। अगर यह नियम लागू हो गया है तो उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी हो जाएगी। दरअसल, सूबे में अब घरेलू उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू किया जा सकता है। इसके तहत दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली की कीमतें लागू होगीं। जिससे बिजली उपभोक्ताओं का खर्च 20 फीसदी तक बढ़ने की संभावना जताई गई है। मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। अभी यह व्यवस्था सिर्फ भारी और लघु उद्योगों श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू है।

केंद्र सरकार की ओर से बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसी में टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। इसमें दिन और रात की बिजली दर अलग- अलग रखने का नियम है। लघु और भारी उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं पर यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है। एक अप्रैल 2025 से सभी उपभोक्ताओं पर लागू करने की तैयारी की गई है।

यूपी में अप्रैल में लागू हो सकता है टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ

कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीठ ठाक रहा तो इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। ऐसे में 1 अप्रैल से किसानों को छोड़कर सभी बिजली उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू किया जा सकता है। लिहाजा बिजली के दाम बढ़ना लगभग तय है। नए टैरिफ के तहत यूपी के सभी जिलों में पीक आवर्स यानी शाम पांच बजे से देर रात तक बिजली की कीमतें दिन के मुकाबले महंगी हो जाएगी। एक आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। जिसमें से 2.85 करोड़ घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। जिन पर इसकी सीधी मार पड़ेगी। प्रदेश में 15 लाख किसान उपभोक्ता है। इन किसानों को टीओडी टैरिफ प्लान से अलग रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें