Crypto News: देश के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर हैकर्स के सबसे बड़े हमले में अब कस्टडी और वॉलेट इंफ्रा प्लेटफॉर्म लिमिनल कस्टडी ने वजीरएक्स पर ही निशाना साधा है। लिमिनल का कहना है कि हैंकिंग के पहले वजीरएक्स के 2.40 लाख वॉलेट्स में सिर्फ कुछ ही वॉलेट्स को इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए मैनेज किया जाता था। इसके अलावा लिमिनल का कहना है कि इसके इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमताओं का एक्सचेंज पूरी तरह इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था और अगर ऐसा होता तो इस पर हैकर्स का कब्जा न हो पाता।। वजीरएक्स के पास करीब 1.5 करोड़ निवेशक हैं। 18 जुलाई को एक साइबर हमले में इसके एथेरियम वॉलेट से 23.5 करोड़ डॉलर की चोरी हुई। हैकिंग के चलते एक्सचेंज की करीब 45 फीसदी होल्डिंग हैकर्स के चंगुल में चली गई।