Get App

Digital Form 16: डिजिटल फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, इसका ITR फाइलिंग के लिए कैसे इस्तेमाल करना होगा?

डिजिटल फॉर्म 16 का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके इस्तेमाल से बगैर किसी गलती के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है। पुराने फॉर्म 16 की तरह इसमें भी आपकी सैलरी, टीडीएस और डिडक्शंस के बारे में पूरी जानकारी होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:11 PM
Digital Form 16: डिजिटल फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, इसका ITR फाइलिंग के लिए कैसे इस्तेमाल करना होगा?
फॉर्म 16 के दो हिस्से होते-पार्ट A और पार्ट B होते हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का सीजन आ गया है। नौकरी करने वाले लोग फॉर्म 16 इश्यू होने का इंतजार कर रहे हैं। सैलरीड टैक्सपेयर्स के रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है। एंप्लॉयर अपने एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी करते हैं। इसमें कई अहम जानकारियां होती हैं, आपकी इनकम टैक्स प्रोफाइल के लिए बहुत जरूरी हैं। अब एंप्लॉयर्स अपने एंप्लॉयीज को डिजिटल फॉर्म 16 जारी करने वाले हैं।

ऐसे डाउनलोड होता है डिजिटल फॉर्म 16 

Digital Form 16 का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके इस्तेमाल से बगैर किसी गलती के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है। पुराने फॉर्म 16 की तरह इसमें भी आपकी सैलरी, टीडीएस और डिडक्शंस के बारे में पूरी जानकारी होती है। सवाल है कि फॉर्म 16 आपको कहां से मिलेगा? इसके लिए एंप्लॉयर्स https://www.tdscpc.gov.in के ऑफिशियल TRACES पोर्टल पर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर एंप्लॉयर्स टैक्स डिडक्शन अकाउंट नबर (TAN), पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉग-इन कर सकते हैं। लॉग-इन करने के बाद आपको 'डाउनलोड' टैब पर जाना होगा। फिर 'फॉर्म 16' सेलेक्ट करना होगा।

एंप्लॉयरर्स को देनी पड़ती है ये जानकारियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें