Get App

EPFO : क्या आप जानते हैं आपके PF का कितना पैसा शेयरों में इनवेस्ट होता है?

ईपीएफ में निवेश पूरी तरह से रिस्क फ्री है। आम तौर पर इसका इंटरेस्ट रेट भी दूसरे इनवेस्टमेंट ऑप्शन से ज्यादा होता है। पीएफ अमाउंट पर एंपलॉयीज को इंटरेस्ट देने के लिए ईपीएफओ कई जगह इस पैसे का निवेश करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 11:05 AM
EPFO : क्या आप जानते हैं आपके PF का कितना पैसा शेयरों में इनवेस्ट होता है?
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ (PF) का प्रबंधन EPFO करता है।

नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने ईपीएफ (EPF) में जमा होता है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ (PF) का प्रबंधन EPFO करता है। ईपीएफ में रिस्क पूरी तरह से रिस्क फ्री है। आम तौर पर इसका इंटरेस्ट रेट भी दूसरे इनवेस्टमेंट ऑप्शन से ज्यादा होता है। पीएफ अमाउंट पर एंपलॉयीज को इंटरेस्ट देने के लिए ईपीएफओ कई जगह इस पैसे का निवेश करता है। इनमें शेयर और शेयरों से जुड़े प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने लोकसभा में 8 अगस्त को बताया है कि ईपीएफओ अपना कितना पैसा शेयरों में इनवेस्ट करता है। मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ईपीएफओ अपना 85 फीसदी फंड डेट इंस्ट्रूमेंट में इनवेस्ट करता है। 15 फीसदी फंड वह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करता है। इसके लिए सरकार की तरफ से इनवेस्टमेंट पैटर्न तय किय गया है।

यह भी पढ़ें : भारती एयरटेल और मदरसन के नतीजों के बाद स्टॉक्स पर JEFFERIES से जानें निवेश नजरिया

उन्होंने बताया कि निफ्टी 50, सेंसेक्स, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) और भारत 22 पर आधारित ईटीएफ में यह निवेश किया जाता है। फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में ईपीएफओ ने कुल 2,20,236.47 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसमें से 31,501.09 करोड़ रुपये का निवेश ईटीएफ में किया गया। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में ईपीएफओ ने कुल 2,18,533.89 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसमें से 32,070.84 करोड़ रुपये का निवेश ईटीएफ में किया गया। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में ईपीएफओ (जून 2022 तक) ने कुल 84,477.67 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसमें से 12,199.26 करोड़ रुपये का निवेश ईटीएफ में किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें