Gold Price Explainer: मशहूर अमेरिकी कारोबारी जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने एक दफा कहा था, 'Gold is money. Everything else is credit.' मतलब कि असली पैसा सोना ही है, बाकी सब सिर्फ कर्ज है। और बात दब आर्थिक अनिश्चतता की हो, तो बेशक गोल्ड से बड़ी संपत्ति दूसरी कोई चीज नहीं होती। सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है।