Get App

FD vs Gold vs Stock Loan: FD, सोना या शेयर... किस पर लें लोन, कैसे चुनें सही ऑप्शन?

FD vs Gold vs Stock Loan: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर FD, सोना और शेयर तीनों पर लोन मिल सकता है। जानिए कौन सा लोन सबसे सुरक्षित रहेगा और किसमें अधिक जोखिम रहेगा। साथ ही, अपनी जरूरत के हिसाब से सही लोन कैसे चुनें।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 6:57 PM
FD vs Gold vs Stock Loan: FD, सोना या शेयर... किस पर लें लोन, कैसे चुनें सही ऑप्शन?
FD के बदले मिलने वाला लोन सबसे सुरक्षित माना जाता है।

FD vs Gold vs Stock Loan: जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तो लोन लेना सबसे आसान रास्ता होता है। ये लोन तेजी से प्रोसेस होते हैं, तुरंत पैसा मिल जाता है और आपके शॉर्ट-टर्म खर्चों को पूरा करने में मदद करते हैं। आज बाजार में कई तरह के लोन प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। कुछ अनसिक्योर्ड लोन होते हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलते हैं।

लेकिन अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है या आप कुछ और विकल्प तलाश रहे हैं, तो एसेट के बदले लोन लिया जा सकता है। जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), सोना या शेयर। हर प्रकार का एसेट-बेस्ड लोन अलग ढांचे और जोखिम के साथ आता है। यह आपकी अलग-अलग वित्तीय जरूरतों के मुताबिक फायदेमंद हो सकता है।

FD पर लोन सबसे सुरक्षित

FD के बदले मिलने वाला लोन सबसे सुरक्षित माना जाता है। इस पर तय ब्याज दर होती है और जोखिम बहुत कम होता है क्योंकि आपकी जमा रकम बढ़ती रहती है। खराब क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोग भी यह लोन ले सकते हैं। आमतौर पर, बैंक FD की रकम का 90% तक लोन देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें