Get App

ये बैंक FD पर दे रहा है 9.1% का ब्याज, जानिए कितने समय के लिए करना होगा इन्वेस्ट

FD Rates: Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है। बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD दे रहा है। बैंक ने आज 24 मार्च से आम लोगों और सीनियर सिटीजन दोनों की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। फिनकेयर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 7:53 PM
ये बैंक FD पर दे रहा है 9.1% का ब्याज, जानिए कितने समय के लिए करना होगा इन्वेस्ट
बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD दे रहा है।

FD Rates: Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है। बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD दे रहा है। बैंक ने आज 24 मार्च से आम लोगों और सीनियर सिटीजन दोनों की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। फिनकेयर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आम लोगों को अधिकतम ब्याज 8.41 फीसदी का दे रहा है। ये नई दरें आज 24 मार्च से लागू हो गई हैं। अब एफडी में बढ़ोतरी के बाद बैंक 1,000 दिनों की एफडी पर आम जनता को अधिकतम 8.41 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

SFB दे रहा है इतना ब्याज

SFB बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.50%, 91 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है। Fincare Small Finance Bank 181 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25% का ब्याज बैंक दे रहा है। 12 से 15 महीनों की एफडी पर 7.50 फीसदी और 15 महीने 1 दिन से 499 दिनों की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें