FD Rates: Fincare Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को आज फिर बढ़ा दिया है। बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD दे रहा है। बैंक ने आज 24 मार्च से आम लोगों और सीनियर सिटीजन दोनों की एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। फिनकेयर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आम लोगों को अधिकतम ब्याज 8.41 फीसदी का दे रहा है। ये नई दरें आज 24 मार्च से लागू हो गई हैं। अब एफडी में बढ़ोतरी के बाद बैंक 1,000 दिनों की एफडी पर आम जनता को अधिकतम 8.41 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है।