Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold rate today) पर मंगलवार (1 अगस्त) को दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 1:35 बजे 309 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 59,259 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 31 जुलाई को एमसीएक्स पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 59,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेश बाजार में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 11.10 डॉलर यानी 0.55 फीसदी गिरकर 1,998.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिली। इसका भाव 0.197 डॉलर यानी 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती को सोने में गिरावट का कारण माना जा रहा है।