HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन 1 अप्रैल 2025 को Fixed Deposit पर मिलने वाले इंटरेस्ट को घटा दिया है। HDFC Bank ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी तक घटा दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट को घटाया था। अब इस महीने अप्रैल में होने वाली बैठक में एक बार फिर ऐसी उम्मीद है कि RBI रेपो रेट घटा सकता है।