Get App

Home Loan: क्या है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, जो करा सकता है लाखों की बचत

Home Loan Transfer: होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के जरिए आप अपने मौजूदा लोन को कम ब्याज वाले बैंक में शिफ्ट कर सकते हैं, जिससे EMI घटती है और लाखों की बचत संभव होती है। हालांकि, इससे जुड़े कुछ खर्च और जोखिम भी हैं, जिनका आकलन जरूरी है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 4:54 PM
Home Loan: क्या है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, जो करा सकता है लाखों की बचत
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के कई फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

Home Loan Transfer: घर खरीदने वालों के बीच एक सुविधा तेजी से लोकप्रिय हो रही है- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर या लोन स्विच और रीफाइनेंसिंग। इसमें ग्राहक अपना मौजूदा होम लोन एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, अगर दूसरा बैंक बेहतर ब्याज दर या शर्तें दे रहा हो। अब बैंकों और NBFC के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में कई वित्तीय संस्थान दूसरे से कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर लोन ट्रांसफर की सुविधा ऑफर कर देते हैं।

हालांकि शुरुआत में यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल लग सकती है। लेकिन, अगर आप अपने लोन की शुरुआती या मध्य अवधि में हैं, जब ब्याज भुगतान सबसे ज्यादा होता है, तो यह कदम लॉन्ग टर्म में काफी फायदे दे सकता है।

ब्याज दर में कमी से लाखों की बचत

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का सबसे सीधा फायदा है- ब्याज दर में कटौती। मात्र 0.5% की कमी भी पूरे लोन टेन्योर में लाखों रुपये की बचत करा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें