Get App

ITR Filing 2025: सोशल मीडिया से कमाई करने वालों के लिए नया कोड, इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे फाइल करना होगा रिटर्न

ITR Filing 2025: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पहली बार टैक्स सिस्टम में अलग कैटेगरी मिली है। अब ITR फाइल करते समय उन्हें नया कोड भरना होगा। जानिए किन फॉर्म्स का इस्तेमाल करना है, प्रिजम्पटिव टैक्सेशन के नियम और प्रोफेशन या बिजनेस में फर्क।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 5:35 PM
ITR Filing 2025: सोशल मीडिया से कमाई करने वालों के लिए नया कोड, इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे फाइल करना होगा रिटर्न
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर प्रोफेशन के वर्गीकरण को लेकर अभी भी अस्पष्टता है।

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टैक्स सिस्टम में अलग कैटेगरी के रूप में शामिल किया है। अब इन्फ्लुएंसर्स को टैक्स रिटर्न भरते समय नया प्रोफेशन कोड 16021 इस्तेमाल करना होगा। यह कोड उन लोगों के लिए लागू होगा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमाई करते हैं।

यह बदलाव वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए जारी ITR यूटिलिटीज में किया गया है। ITR-3 या ITR-4 (सुगम) भरने वाले इन्फ्लुएंसर्स को यह कोड भरना अनिवार्य होगा। ये दोनों फॉर्म सेल्फ-एम्प्लॉयड प्रोफेशनल्स और छोटे कारोबारियों के लिए हैं।

किसे कौन-सा फॉर्म भरना चाहिए?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, ब्लॉगर्स, ऑनलाइन कोच और डिजिटल गिग वर्कर्स के पास रिटर्न भरने के दो विकल्प हैं। वे अपनी असल इनकम और खर्च दिखा सकते हैं या प्रिजम्पटिव टैक्सेशन (Presumptive Taxation) का विकल्प चुन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें