इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 जुलाई को आईटीआर-2 की आनलाइन यूटिलिटी जारी कर दी थी। इससे कई टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। लेकिन, चार्टर्ड अकाउंटेंट का कहना है कि आईटीआर-2 और आईटीआर-3 यूटिलिटीज जारी करने में हुई देर हुई है। इससे इन आईटीआर फॉर्म्स का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के पास इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए करीब 60 दिन का समय बचा है।