Get App

सरकार ने सोना-चांदी आयात करने के नियम किए सख्त, जानिए क्या होगा इसका असर

Gold Import India: भारत सरकार ने सोना, चांदी और प्लेटिनम के आयात पर सख्ती बढ़ाई है। अब इनकी इम्पोर्ट सिर्फ नामित एजेंसियों और विशेष प्लेटफॉर्म (IIBX) के जरिए ही हो सकेगी। इससे पारदर्शिता, नियंत्रण और घरेलू बाजार को मजबूती मिलेगी।

Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 3:08 PM
सरकार ने सोना-चांदी आयात करने के नियम किए सख्त, जानिए क्या होगा इसका असर
नए नियम के अनुसार, सोने में 99.5% या उससे ज्यादा शुद्धता है, तो उसे 'रिस्ट्रिक्टेड' कैटेगरी में डाल दिया गया है।

Gold Import India: भारत सरकार ने सोना, चांदी और प्लेटिनम जैसी महंगी धातुओं को देश में लाने के नियमों में बदलाव किया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 19 मई को अधिसूचना जारी कर इन धातुओं को 'रिस्ट्रिक्टेड' कैटेगरी में डालने की घोषणा की है। यह कदम वित्त अधिनियम 2025 के तहत उठाया गया है।

इसका मकसद दुरुपयोग पर रोक, HS कोड्स का मानकीकरण और आयात प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अब कौन इन धातुओं को आयात कर सकता है और किन शर्तों पर। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि इन धातुओं के आयात को और अच्छे से नियंत्रित किया जा सके और कोई गड़बड़ी न हो।

अब सोना मंगाना आसान नहीं

पहले कुछ खास तरह का सोना आसानी से भारत में आ जाता था। लेकिन नए नियम के अनुसार, सोने में 99.5% या उससे ज्यादा शुद्धता है, तो उसे 'रिस्ट्रिक्टेड' कैटेगरी में डाल दिया गया है। इसका मतलब है कि अब इसे मंगाने के लिए सरकार से खास इजाजत लेनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें