Get App

LIC Policy : हजारों का प्रीमियम लौटा देगी एलआईसी, साथ में देगी सुरक्षा की गारंटी, जानिए पॉलिसी के फीचर्स

LIC Jeevan Mangal Policy में मामूली प्रीमियम पर आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन हासिल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2022 पर 8:38 AM
LIC Policy : हजारों का प्रीमियम लौटा देगी एलआईसी, साथ में देगी सुरक्षा की गारंटी, जानिए पॉलिसी के फीचर्स
LIC Jeevan Mangal Policy एक टर्म प्लान है। लेकिन दूसरे टर्म प्लान की तुलना में इस पॉलिसी की खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर एलआईसी आपका पूरा प्रीमियम लौटा देती है

LIC Jeevan Mangal Policy : यूं तो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ऐसी कई पॉलिसी हैं, जो रिस्क कवर यानी सुरक्षा और निवेश पर अच्छा रिटर्न दोनों की सुविधा उपलब्ध कराती है। हालांकि, कम आय और प्रोटेक्शन लेने के इच्छुक लोगों के लिए उसकी जीवन मंगल पॉलिसी बेहद खास है। यह एक टर्म प्लान है। लेकिन दूसरे टर्म प्लान की तुलना में इस पॉलिसी की खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर एलआईसी आपका पूरा प्रीमियम लौटा देती है। हालांकि, दूसरे टर्म प्लांस में यह सुविधा नहीं होती है.

इस पॉलिसी में न्यूनतम 60 रुपये के मंथली प्रीमियम पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इस प्लान में आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन ले सकते हैं। यानी अचानक दुखद मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को एक बड़ी रकम मिल जाएगी।

मैच्योरिटी पर पूरा पैसा होगा वापस

LIC की नई Jeevan Mangal पॉलिसी एक प्रोटेक्शन प्लान (protection plan) है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस हो जाता है। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यही है। इस पॉलिसी में एक्सीडेंट बेनिफिट (accident benefit) भी शामिल है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में दोगुना रिस्क कवर मिलता है। यह एक व्यक्तिगत, जीवन और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें