Binance Coin BNB : बिटकॉइन और ईथर का राइवल बाइनैंस कॉइन (Binance Coin BNB) ने दुनिया के दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल टोकन (digital token) की तुलना में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। बाइनैंस कॉइन में इस साल यानी वर्ष 2021 में लगभग 1,300 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। बाइनैंस कॉइन मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की तीसरी बड़ी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) है।