Get App

Binance Coin BNB : इस क्रिप्टोकरंसी ने 2021 में दिया 1,300% रिटर्न, बिटकॉइन और ईथर को छोड़ा पीछे

बाइनैंस कॉइन मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की तीसरी बड़ी क्रिप्टोकरंसी है, जिसे वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2021 पर 3:22 PM
Binance Coin BNB : इस क्रिप्टोकरंसी ने 2021 में दिया 1,300% रिटर्न, बिटकॉइन और ईथर को छोड़ा पीछे
2021 में क्रिप्टोकरंसीज की कीमतों में खासा उतार-चढ़ाव दिखा

Binance Coin BNB : बिटकॉइन और ईथर का राइवल बाइनैंस कॉइन (Binance Coin BNB) ने दुनिया के दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल टोकन (digital token) की तुलना में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। बाइनैंस कॉइन में इस साल यानी वर्ष 2021 में लगभग 1,300 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। बाइनैंस कॉइन मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की तीसरी बड़ी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) है।

बीएनबी को व्यापक रूप से वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस पर इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म बाइनैंस स्मार्च चेन की नेटिव करंसी है। यह ब्लॉकचेन डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और अन्य एप्लीकेशंस में इस्तेमाल के लिए स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को सपोर्ट करती है।

बिटकॉइन 62 फीसदी हुई मजबूत

वहीं बिटकॉइन (Bitcoin) में 2021 में 62 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ईथर में इसी अवधि में 400 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। अपने उतार-चढ़ाव के लिए चर्चित नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड बनाने के बाद यह 21,000 डॉलर से ज्यादा कमजोर हो चुकी है।

दूसरी तरफ, ईथेरियम नेटवर्क का टोकन ईथर ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के द्वारा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को अपनाने से बिटकॉइन से अच्छा प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें