कनाडा की निवेश फर्म ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट इंक (Brookfield Asset Management Inc.) ने गुरुवार को कहा कि उसने जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड (Jindal Poly Films Ltd. (JPFL) से पैकेजिंग फिल्म कारोबार में 2,000 करोड़ रुपये (लगभग 26.3 करोड़ डॉलर) में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।