Get App

Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Brookfield करेगा 2000 करोड़ का निवेश

इस डील के बाद भी Jindal Poly की नई यूनिट में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2022 पर 5:29 PM
Jindal Poly Films में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Brookfield करेगा 2000 करोड़ का निवेश
ब्रुकफील्ड संस्थागत भागीदारों के साथ एक नई यूनिट में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा

कनाडा की निवेश फर्म ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट इंक (Brookfield Asset Management Inc.) ने गुरुवार को कहा कि उसने जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड (Jindal Poly Films Ltd. (JPFL) से पैकेजिंग फिल्म कारोबार में 2,000 करोड़ रुपये (लगभग 26.3 करोड़ डॉलर) में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

यह भारत के पैकेजिंग उद्योग में सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी डील्स में से एक है। इस इंडस्ट्री में पिछले कुछ वर्षों में ब्लैकस्टोन (Blackstone), वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) सहित विदेशी निवेशकों ने रुचि दिखाई है। इसके अलावा जेएम फाइनेंशियल पीई (JM Financial PE) और प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest) जैसे घरेलू निवेशक भी आकर्षित हुए हैं।

ब्रुकफील्ड ने एक बयान में कहा कि ब्रुकफील्ड का विशेष निवेश कार्यक्रम बीएसआई (Brookfield’s Special Investments programme BSI) संस्थागत भागीदारों के साथ एक नई यूनिट में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा। इस यूनिट को जिंदल पॉली फिल्म्स अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार के लिए बनाया था। इसी कारोबार से इसको लगभग 85% रेवन्यू प्राप्त होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें