Top Interest Paying FD Bank: शेयर मार्केट की चकाचौंध में लंबे समय से निवेश के पसंदीदा विकल्प रहे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की चमक थोड़ी फीकी पड़ रही है। हालांकि अगर कायदे से रिसर्च करके पैसे लगाए जाएं तो एफडी से अभी भी बिना फिक्र सुरक्षित रिटर्न हासिल किया जा सकता है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव वाले रिस्क से दूर 9 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो सीनियर सिटीजंस को 1 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 15 महीने तक की अवधि के एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। यहां ऐसे ही 10 बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो 15 महीने की अवधि के लिए शानदार दर पर ब्याज दे रहे हैं। इस डेटा को पैसाबाजार ने कंपाइल किया है।
