Get App

Gold ETF में निवेश अगस्त में 1028 करोड़ रुपये पर, 16 माह के हाई पर पहुंचा आंकड़ा

इस अवधि में Gold ETF में निवेश के अलावा इसका एसेट बेस और इन्वेस्टर अकाउंट्स (फोलियो) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 5:02 PM
Gold ETF में निवेश अगस्त में 1028 करोड़ रुपये पर, 16 माह के हाई पर पहुंचा आंकड़ा
निवेशकों ने पिछले महीने यानी अगस्त में गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में जमकर निवेश किया है।

Gold ETF : निवेशकों ने पिछले महीने यानी अगस्त में गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में जमकर निवेश किया है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने के बीच गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 माह का उच्च स्तर है। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार इस कैटेगरी में सालाना आधार पर निवेश 1400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

एसेट बेस में भी उछाल

इस अवधि में गोल्ड ईटीएफ में निवेश के अलावा इसका एसेट बेस और इन्वेस्टर अकाउंट्स (फोलियो) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

लगातार तीन तिमाहियों में हुई थी बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें