Gold ETF : निवेशकों ने पिछले महीने यानी अगस्त में गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में जमकर निवेश किया है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने के बीच गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 माह का उच्च स्तर है। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार इस कैटेगरी में सालाना आधार पर निवेश 1400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।