जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट पर अपनी इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। यह नई दरें घरेलू, NRO और NRE खाताधराकों के लिए हैं। ताजा बदलावों के बाद आम जनता को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का बेनिफिट मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल तक की जमा अवधि पर 4.25 फीसदी से 6.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का बेनिफिट दिया जा रहा है।