कैपटल गेंस टैक्स (Capital Gains Tax) के नियमों में आपको बड़ा बदलाव दिख सकता है। सरकार (Finance Ministry) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल बजट (Budget) में इसका ऐलान हो सकता है। दरअसल, सरकार अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। उसे वेलफेयर स्कीम पर खर्च करने के लिए पैसा चाहिए। उधर, कैपिटल गेंस टैक्स के मौजूदा नियमों में कई खामियां हैं। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट ने यह खबर दी है।