स्टॉक मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते प्रमुख सूचकांक और 3 फीसदी गिर गए। ज्यादा उतार-चढ़ाव को देखते हुए इन्वेस्टर्स सावधानी बरतने लगे हैं। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी मौद्रिक नीति को सख्त बनाने का संकेत दिया है। क्रूड ऑयल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई हैं। उधर, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव स्टॉक मार्केट्स की चिंता बढ़ा रहा है। इस वजह से शेयर बाजारों पर दबाव बना हुआ है।