इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। अगर आपने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपको जल्द कर देना चाहिए। रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम वक्त का इंतजार करना ठीक नहीं है। अगर एडवान्स टैक्स या टीडीएस के जरिए किसी टैक्सपेयर्स ने ज्यादा टैक्स पेमेंट कर दिया है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से उसे रिफंड मिलेगा। लेकिन, इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को वैलिडेट करना होगा।