Get App

LPG Gas Cylinder Price: अगस्त महीने में महंगी हुई रसोई गैस, जानें नये दाम

LPG Price Hike: पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 5:18 PM
LPG Gas Cylinder Price: अगस्त महीने में महंगी हुई रसोई गैस, जानें नये दाम

LPG Gas Cylinder Price Hike : पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। 17 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा कर दिया। देश की राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है। अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। इससे पहले कंपनियों ने 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ाये थे।

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
अगस्त 17, 2021 859.50 886 859.50 875.50
अगस्त 1, 2021 834.5 861 834.5 850
जुलाई 1, 2021 834.5 861 834.5 850
जून 1, 2021 809 835.5 809 825
मई 1, 2021 809 835.5 809 825

 

Airtel का सबसे सस्ता प्लान भी हुआ महंगा, जाने अब कितने का कराना होगा रिचार्ज

अब ये है रसोई गैस का नया दाम

राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये, चेन्नई में 875.50 रुपये, यूपी के लखनऊ शहर में 897.50 रुपये अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के चुकाना होगा। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सिलेंडर 866.50 रुपये का हो गया है।

HDFC Bank के शेयरों में लौटी तेजी, RBI की पाबंदी खत्म होने के बाद क्या है नया टारगेट

इन नंबर पर बुक कर सकते हैं LPG सिलेंडर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें