Mahila Samriddhi Yojana Registration: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू करेगी। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार (2 मार्च) को यह बड़ी जानकारी दी। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि राजधानी में सत्ता में आने पर वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 'महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana)' के तहत 2,500 रुपये प्रति माह उपलब्ध कराएगी।