NPS AUM: घरेलू मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद पेंशन फंड रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने ये बातें आज 21 दिसंबर को एसोसिएशन ऑफ एनपीएस इंटरमीडियरीज के लॉन्च के मौके पर कही। मार्केट को लेकर उनका मानना है कि वोलैटिलिटी तो है लेकिन इसकी दिशा ऊपर की ही तरफ ही है तो ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक यह एयूएम 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
