Bank Services: आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना जितना आसान है, उतना ही महंगा उसे बनाए रखना हो गया है। बीते कुछ सालों में बैंक ने अपनी हर सर्विस पर चार्ज जोड़ दिया है। ऐसी सर्विस जो फ्री होती थी, उन पर भी चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। चाहे वो पासबुक अपडेट हो, कैश ट्रांजेक्शन हो या फिर साइन वेरिफिकेशन कराना हो। अब सभी जगह बैंक चार्ज वसूलने लगे हैं।