Get App

बैंकों की कोई सर्विस नहीं रही फ्री! कैश निकालने से लेकर जमा करने पर भी लग रहा है चार्ज, ये है लिस्ट

Bank Services: आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना जितना आसान है, उतना ही महंगा उसे बनाए रखना हो गया है। बीते कुछ सालों में बैंक ने अपनी हर सर्विस पर चार्ज जोड़ दिया है। ऐसी सर्विस जो फ्री होती थी, उन पर भी चार्ज लगाना शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:18 AM
बैंकों की कोई सर्विस नहीं रही फ्री! कैश निकालने से लेकर जमा करने पर भी लग रहा है चार्ज, ये है लिस्ट
Bank Services: आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना जितना आसान है, उतना ही महंगा उसे बनाए रखना हो गया है।

Bank Services: आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना जितना आसान है, उतना ही महंगा उसे बनाए रखना हो गया है। बीते कुछ सालों में बैंक ने अपनी हर सर्विस पर चार्ज जोड़ दिया है। ऐसी सर्विस जो फ्री होती थी, उन पर भी चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। चाहे वो पासबुक अपडेट हो, कैश ट्रांजेक्शन हो या फिर साइन वेरिफिकेशन कराना हो। अब सभी जगह बैंक चार्ज वसूलने लगे हैं।

छोटी सर्विस पर भी लेते हैं चार्ज

अब बैंक ब्रांच में जाकर पासबुक अपडेट कराना हो या अकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी लेनी हो, तो सबके लिए चार्ज देना पड़ता है। मई में बैंकों ने ATM से पांच से ज्यादा बार पैसे निकालने पर 23 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज लागू कर दिया था। वहीं, 1 जुलाई से कुछ क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शनों पर भी नए चार्ज लग चुके हैं।

कैश जमा और निकालने पर कड़ा नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें