NPS की टियर-II टैक्स सेवर स्कीम (NPS-TTS) तीन साल पहले लॉन्च हुई थी। लेकिन, अब तक इसे सब्सक्राइबर्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सिर्फ 12.5 करोड़ रुपये (मार्च 2023 तक) है। यह डेटा हैंडबुक ऑफ NPS 2023 का है। NPS के तहत दो तरह के अकाउंट्स ऑफर किए जाते हैं-टियर I और टियर II। टियर वन अनिवार्य है, जबकि टियर 2 स्वैच्छिक सेविंग अकाउंट है। टियर वन एक कंट्रिब्यूशन अकाउंट है, जिसका इस्तेमाल रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार करने के लिए किया जाता है। 60 साल की उम्र के बाद इस अकाउंट के फंड का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने के लिए किया जाता है। टियर 1 में किए गए कंट्रिब्यूशन पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-बेनेफिट मिलता है।