CNG-PNG prices : 2-3 दिन में PNG और CNG के सस्ता होने का रास्ता साफ हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। नया टैरिफ रेगुलेशन अगले 2-3 दिन में जारी हो सकता है। अब दूरी की बजाय एक यूनिफाईड टैरिफ होगा। एक जोन के सभी कंज्यूमर के लिए एक समान टैरिफ लागू होगा। एक समान टैरिफ से कहीं दाम बढ़ेंगे, कहीं घटेंगे।
