Get App

CNG-PNG prices : जल्द सस्ता हो सकता है PNG और CNG, PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को दी मंजूरी

New Tariff Regulation : PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। नया टैरिफ रेगुलेशन अगले 2-3 दिन में जारी हो सकता है। अब दूरी की बजाय एक यूनिफाईड टैरिफ होगा। एक जोन के सभी कंज्यूमर के लिए एक समान टैरिफ लागू होगा। एक समान टैरिफ से कहीं दाम बढ़ेंगे, कहीं घटेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 3:13 PM
CNG-PNG prices : जल्द सस्ता हो सकता है PNG और CNG, PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को दी मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक दूर दराज के ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंसेंटिव्स मिलेगा

CNG-PNG prices : 2-3 दिन में PNG और CNG के सस्ता होने का रास्ता साफ हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि PNGRB के बोर्ड ने नए टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है। नया टैरिफ रेगुलेशन अगले 2-3 दिन में जारी हो सकता है। अब दूरी की बजाय एक यूनिफाईड टैरिफ होगा। एक जोन के सभी कंज्यूमर के लिए एक समान टैरिफ लागू होगा। एक समान टैरिफ से कहीं दाम बढ़ेंगे, कहीं घटेंगे।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नए टैरिफ रेगुलेशन के लागू होने से यूनिफाईड टैरिफ जोन की संख्या 3 से घटकर 2 हो जाएगी। इससे कई शहरों में PNG और CNG के दाम घट जाएंगे। वहीं, कई शहरों में इनके दाम बढ़ भी जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक दूर दराज के ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंसेंटिव्स मिलेगा।

Jio Financial share price : जियो ब्लैकरॉक के ब्रोकिंग बिजनेस को मिली मंजूरी, जियो फाइनेंशियल्स बना वायद का टॉप गेनर

पहले फिलिंग स्टेशन से दूरी जितनी ज्यादा होती थी गैस की कीमत 300 किलोमीटर के बाद उतनी ही ज्यादा होती जाती थी। यानी रिमोट एरिया में सीएनजी-पीएनजी की कीमत ज्यादा होती थी। वहीं, सेंट्रल एरिया में इनकी कीमत कम होती थी। लेकिन अब यूनीफाइड टैरिफ का प्रावधान होगा। इसका मतलब ये होगा कि जो कीमतें दिल्ली में होंगी वही अब गाजियाबाद में भी होंगी। वहीं, कीमतें गाजियाबाद से दूर के शहरों में भी होंगी जो उस जोन में आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें