Noida Property Market: नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 31 अक्टूबर 2024 को YEIDA प्लॉट स्कीम दिवाली (RPS-08A) 2024 लॉन्च की है। इस योजना के तहत अप्लाई की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है। इसमें नोएडा एयरपोर्ट के पास छोटे प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जहां आप अपना सपनों का घर बना सकते हैं।