Get App

Devvrat Developers ने 113 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदे पांच प्रीमियम अपार्टमेंट, जानिए डिटेल

Devvrat Developers : इस प्रोजेक्ट का नाम 25 South है और यह प्रभादेवी में स्थित है। इन अपार्टमेंट्स का बिल्टअप एरिया 19,922 वर्ग फुट है। इन फ्लैट्स में 45वीं और 46वीं मंजिल पर 8,094 वर्ग फुट के अपार्टमेंट्स के साथ एक ड्यूप्लेक्स भी शामिल है। इसके साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट भी हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 12:46 PM
Devvrat Developers ने 113 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदे पांच प्रीमियम अपार्टमेंट, जानिए डिटेल
Devvrat Developers ने इन पांचों अपार्टमेंट का सौदा 28 नवंबर को किया है

Devvrat Developers : रायगढ़ बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी देवव्रत डेवलपर्स प्रा. लि. ने 113 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में सेंट्रल मुंबई में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में पांच लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। IndexTap.com ने कुछ डॉक्यूमेंट्स के हवाले से यह जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट का नाम 25 साउथ (25 South) है और यह प्रभादेवी में स्थित है। इन अपार्टमेंट्स का बिल्टअप एरिया 19,922 वर्ग फुट है। ये फ्लैट्स में 45वीं और 46वीं मंजिल पर 8,094 वर्ग फुट के अपार्टमेंट्स के साथ ड्यूप्लेक्स भी शामिल है। इनके साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट भी हैं। यूनिट की एग्रीमेंट वैल्यू 44.69 करोड़ रुपये है और 2.68 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटी दी गई है।

दूसरे फ्लैट की क्या है कीमत

45वीं मंजिल पर स्थित दूसरे फ्लैट की एग्रीमेंट वैल्यू 19.45 करोड़ रुपये है और 1.16 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई गई है। यह अपार्टमेंट 3,355 वर्ग फुट का है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्लॉट हैं। तीसरा फ्लैट 45वीं मंजिल पर स्थित है, जिसकी एग्रीमेंट वैल्यू 19.45 करोड़ रुपये है और 1.16 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें