Get App

Flat खरीदने की है तैयारी, ऐसे में समझिए बिल्‍ट अप और कार्पेट एरिया का पूरा गणित

Flat: घर खरीदने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उस जगह की माप किस आधार पर की जा रही है। किसी भी फ्लैट की कीमत स्क्वायर फीट पर तय होती है। ऐसे में ग्राहक को ये भी पता होना चाहिए कि वो किसके लिए कितने पैसे दे रहे हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 17, 2023 पर 4:37 PM
Flat खरीदने की है तैयारी, ऐसे में समझिए बिल्‍ट अप और कार्पेट एरिया का पूरा गणित
कोई भी बना बनाया घर 3 तरह से नापा जाता है। कार्पेट एरिया, बिल्ड अप एरिया और सुपर बिल्ट अप एरिया

Flat: जब भी आप कोई फ्लैट खरीदते हैं तो बिल्‍डर या प्रॉपर्टी डीलर आपसे कार्पेट एरिया, बिल्ट-अप और सुपर बिल्ट-अप एरिया के बारे में जरूर जिक्र करता है। ऐसे में इन शब्दों के अर्थ बहुत जानना बहुत जरूरी है। बहुत से लोग इन शब्‍दों के बीच का फर्क नहीं जानते है। इसी का बिल्‍डर्स या प्रॉपर्टी डीलर्स फायदा उठाते। इससे धोखाधड़ी का जोखिम बढ़ सकता है। दरअसल, किसी भी फ्लैट की कीमत स्क्वायर फीट पर तय होती है। ऐसे में ग्राहक को मालूम होना चाहिए कि वो किसके लिए कितने रुपये चुका रहे हैं। यहां जानिए क्‍या होता है कार्पेट, बिल्ट-अप और सुपर बिल्ट-अप एरिया के बारे में

बिल्टअप एरिया (Built Up Area)

बात करते हैं बिल्‍ट अप एरिया के बारे में। यह एक तरह से आपके पूरे घर का एरिया होता है। इसमें कमरा और दीवार की मोटाई की जगह के साथ बालकनी, क्‍यारी आदि को भी शामिल किया जाता है। कुल मिलाकर बिल्‍ट अप एरिया उस प्रॉपर्टी के कार्पेट एरिया और दीवारों की मोटाई के साथ बालकनी का कुल एरिया होता है।

सुपर बिल्ट-अप एरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें