रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है। इसे The Dahlias नाम दिया गया है। यह प्रीमियम लग्जरी प्रॉपर्टी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जो कंपनी के एक और लक्जरी रियल्टी वेंचर "द कैमेलियास" के करीब है। 17 एकड़ में फैली इस प्रॉपर्टी में 400 घर होंगे और इनकी कीमत 80 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट से शुरू होगी। प्रोपएक्विटी (PropEquity) की प्रेस रिलीज के अनुसार इस प्रोजेक्ट से 34,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो सकता हो जो द कैमेलियास (The Camellias) का लगभग ढाई गुना है। इसमें अपार्टमेंट 9,500 वर्ग फुट से लेकर 16,000 वर्ग फुट तक के आकार के होंगे जबकि इनके औसत भाव करीब 100 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट में 20 लाख वर्ग फुट का एक क्लब हाउस भी शामिल होगा।