Get App

EPF Interest Rate 2024-25: सरकार ने EPF पर 8.25% ब्याज को दी मंजूरी, जानें कब मिलेगा ब्याज?

Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद EPFO अब ईपीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने का प्रोसेस शुरू कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 3:24 PM
EPF Interest Rate 2024-25: सरकार ने EPF पर 8.25% ब्याज को दी मंजूरी, जानें कब मिलेगा ब्याज?
Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है।

Provident Fund EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद EPFO अब ईपीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने का प्रोसेस शुरू कर सकता है। अगर आपका EPF खाता किसी Exempted Trust के तहत आता है, तो वहां भी इसी दर से ब्याज देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं कि EPF पर आपको कितना ब्याज मिलेगा? यह ब्याज आपके खाते में कब तक दिखेगा? क्या इसमें देरी से आपको इंटरेस्ट का नुकसान होता है या नहीं?

EPF पर कितना मिलेगा ब्याज?

EPF स्कीम (Employees Provident Fund) 1952 के पैरा 60 के अनुसार, EPF ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की चल रही बैलेंस पर की जाती है और साल के अंत में इसे खाते में जमा किया जाता है।

मान लीजिए आपके EPF खाते में 1 अप्रैल 2024 को कुल बैलेंस 5 लाख रुपये हैं। आपकी बेसिक सैलरी 60,000 रुपये मंथली है। आप हर महीने सैलरी का 12% यानी 7,200 रुपये जमा करते हैं। आपका नियोक्ता (employer) भी 7,200 रुपय जमा करता है। लेकिन नियोक्ता की इस अमाउंट में से 8.67% हिस्सा EPS (Employee Pension Scheme) में जाता है, जो कि अधिकतम 1,250 रुपये होता है। बचा बैलेंस आपके EPF खाते में आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें