Get App

PF के इंटरेस्ट रेट पर सरकार की मुहर; आपके जमा पर कितना मिलेगा ब्याज, समझिए पूरा हिसाब

PF Interest Rate: 1952 में PF पर सिर्फ 3% ब्याज मिलता था, लेकिन वक्त के साथ ये दर 12% तक गई। अब 2024-25 में 8.25% पर स्थिर है। सरकार की मंजूरी के बाद अब करोड़ों PF खातों में ब्याज ट्रांसफर होगा।

Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 5:28 PM
PF के इंटरेस्ट रेट पर सरकार की मुहर; आपके जमा पर कितना मिलेगा ब्याज, समझिए पूरा हिसाब
EPF पर ब्याज की शुरुआत 1952 में 3% दर से हुई थी।

PF Interest Rate: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही 7 करोड़ से अधिक PF खाताधारकों के खातों में ब्याज की रकम ट्रांसफर करना शुरू करेगा।

इससे पहले 28 फरवरी 2024 को EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में 8.25% ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया गया था। यह पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के बराबर है। CBT के फैसले को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।

आपके PF जमा पर कितना मिलेगा ब्याज?

8.25% ब्याज दर के मुताबिक, अगर किसी सदस्य के PF खाते में 1 लाख रुपये जमा हैं, तो उसे सालाना 8,250 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसी तरह, अगर 1 अप्रैल 2024 को आपके खाते में 5 लाख रुपये का बैलेंस है, तो आपको पूरे वित्त वर्ष में 41,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। EPFO अपने मेंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ओपनिंग बैलेंस पर ब्याज देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें