RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस, RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाया है। RBI ने 13 अक्टूबर को कहा कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance ), RBL बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने निर्देंशों का पालन नहीं किया जिसके कारण इन पर जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर 8.50 लाख रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये और आरबीएल बैंक पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।